
भारतीय क्रिकेट टीम का जीत का सिलसिला नेपियर में न्यूजीलैंड के साथ खेले गए पहले वनडे में जारी रहा जहाँ एकतरफा मुकाबले में भारत ने मेजबान को 8 विकेट से मात दिया।
आस्ट्रेलिया से सीरीज जितने के बाद न्यूजीलैंड गयी टीम इंडिया से ये क्याश लगाया जा रहा था कि न्यूजीलैंड सीरीज ऑस्ट्रेलिया सीरीज से ज्यादा कठिन होगा क्योकि ऑस्ट्रेलिया के मुख्य बॉलर को वनडे टीम के लिए आराम दिया गया था वही उनके दो प्रमुख बैट्समैन स्मिथ व वार्नर बैन के कारण टीम से बाहर चल रहे है मार्श को छोड़कर बांकी प्लेयर का परफॉर्मेन्स उतना अच्छा नहीं रहा है बीते सालों में बल्कि इसके विपरीत न्यूजीलैंड टीम पिछला सीरीज श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने जीता था और न्यूजीलैंड अपने घर में बहुत अच्छा खेलती है वहां के कंडीशन से वे भली भांति परिचित हैं । वहां के बाउंडरी काफी छोटे होते है जिसके कारण वे बड़े बड़े हिट लगाने के अभ्यस्त हो गए है ।सब जानते हैं कि उनके बैटिंग लाइन में काफी गहराई है उनके पास अच्छे तेज गेंदबाज है जो 150 km/h की स्पीड से गेंदबाजी कर लेते है वहां के कंडीशन का फायदा उठाने के लिए ट्रेंट बोल्ट और साउदी जैसे प्रमुख गेंदबाज है
लेकिन एक बार फिर न्यूजीलैंड ने दर्शाया की वो स्पिन के सामने घुटने टेक देते हैं और चहल-कुलदीप की जोड़ी ने न्यूजीलैंड की कमर तोड़ दी ।पिच में कुछ खाश नहीं था लेकिन न्यूजीलैंड के बैट्समैन अपना विकेट फेक कर गए।
वही भारतीय टीम के लिए यह अच्छा समय चल रहा है ।हर बार कोई नया चेहरा टीम को जिताने में अपनी भूमिका निभा रहा है ।इस मैच में धवन अच्छे लय में नजर आए। बहुत दिनों से ये सवाल उठ रहा था कि स्पिनर सब कॉन्टिनेंट के बाहर उतने प्रभावी नहीं होते लेकिन अब वो बाहर में जाकर भी विकेट चटका रहे हैं।